17 My Bapuji Graphical Video Clip  
S-10517

आँधी तूफान सह के भी पुण्यात्मा सेवा करते हैं – पूज्य बापू जी
तुम्हारे साथ यह संसार कुछ अन्याय करता है, तुमको बदनाम करता है, निंदा करता है तो यह संसार की पुरानी रीत है। हीनवृत्ति, कुप्रचार, निंदाखोरी यह आजकल की ही बात नहीं है लेकिन कुप्रचार के युग में सुप्रचार करने का साहस लल्लू-पंजू का नहीं होता है। महात्मा बुद्ध के सेवकों का नाम सुनकर लोग उन्हें पत्थर मारते थे फिर भी बुद्ध के सेवकों ने बुद्ध के विचारों का प्रचार किया। महात्मा बुद्ध से एक भिक्षुक ने प्रार्थना कीः "भंते ! मुझे आज्ञा दें, मैं सभाएँ करूँगा। आपके विचारों का प्रचार करूँगा।" "मेरे विचारों का प्रचार ?" "हाँ भगवन् !" "लोग तेरी निंदा करेंगे, गालियाँ देंगे।" "कोई हर्ज नहीं। मैं भगवान को धन्यवाद दूँगा कि ये लोग कितने अच्छे हैं ! ये केवल शब्द-प्रहार करते है, मुझे पीटते तो नहीं !" "लोग तुझे पीटेंगे भी, तो क्या करेगा ?" "प्रभो ! मैं शुक्र गुजारूँगा कि ये लोग हाथों से पीटते हैं, पत्थर तो नहीं मारते !" "लोग पत्थर भी मारेंगे और सिर भी फोड़ देंगे तो क्या करेगा ?" "फिर भी आश्वस्त रहूँगा और आपका दिव्य कार्य करता रहूँगा क्योंकि वे लोग मेरा सिर फोड़ेंगे लेकिन प्राण तो नहीं लेंगे !" "लोग जुनून में आकर तुम्हें मार देंगे तो क्या करेगा ?" "भंते ! आपके दिव्य विचारों का प्रचार करते-करते मर भी गया तो समझूँगा कि मेरा जीवन सफल हो गया।" उस कृतनिश्चयी भिक्षुक की दृढ़ निष्ठा देखकर महात्मा बुद्ध प्रसन्न हो उठे। उस पर उनकी करूणा बरस पड़ी। ऐसे शिष्य जब बुद्ध का प्रचार करने निकल पड़े तब कुप्रचार करने वाले धीरे-धीरे शांत हो गये। ऐसे ही मेरे लाड़ले-लाड़लियाँ, शिष्य-शिष्याएँ हैं कि घर-घर जाकर 'ऋषि प्रसाद', 'ऋषि-दर्शन' के सदस्य बनाते हैं। आपको भी सदस्य बनाने का कोई अवसर मिले तो चूकना नहीं। लोगों को भगवान और संत वाणी से जोड़ना यह अपने-आपमें बड़ी भारी सेवा है। संत और संत के सेवकों को सताने वालों के प्रकृति अपने ढंग से यातना देती है और संत की सेवा, समाज की सेवा करने वालों को गुरु और भगवान अपने ढंग से प्रसादी देते हैं। वाहवाही व चाटुकारी के लिए तो कोई भी सेवा कर लेता है लेकिन मान-अपमान, गर्मी-ठंडी, आँधी तूफान सह के तो सदगुरु के पुण्यात्मा शिष्य ही सेवा कर पाते हैं। ऋषि प्रसाद, ऋषि दर्शन के सदस्य बनाने वाले और दूसरी सेवाएँ करने वाले मेरे साधक-साधिकाएँ दृढ़ संकल्पवान, दृढ़ निष्ठावान हैं। जैसे बापू अपने गुरुकार्य में दृढ़ रहे ऐसे ही बापू के बच्चे, नहीं रहते कच्चे !
                                                      - पूज्य बापूजी

Note - That Graphical Video Clip Is Password Protected 
Please REGISTER RIGHT NOW To Receive Password

   ENTER PASSWORD   

Any Photo And Video Clip Download for Sewa Purpose Only For Bapuji Sadhak.


       Rishi Parsad       

An enlightening magazine for happy, healthy, and respectful life with the quintessence of Pujya Bapuji’s Satsang, life of eminent people, health tips from Ayurveda and lots more.

Available in Hindi, Gujarati, Marathi, Sindhi, Telugu, Oriya, Kannada, English

Rishi Prasad App Digitally you can get your android phone,tablet

Rishi Prasad is a digest of all thought provoking SATSANG of Sant Shri Asharam Bapuji on various subjects directing simple solutions for a happy, healthy, peaceful, dignified life.

What's Inside: There is something for everyone in this app:

1) Spiritual Quotes/Bhagavad GITA Shlokas.

2) Health TIPS.

3) Articles for peaceful & happy life.

4) Calendar/Hindu Panchang & important dates notifications.

5) Brahmacharya / Celibacy related articles.

6) Wallpapers Photos of Sant Asharam Bapuji.

7) Articles which are must read for every spiritual seeker.

8) Download FREE highlights of every new edition of Rishi Prasad & Lok Kalyan Setu.

9) Login & read E-Magazine of Rishi Prasad.

10) Special articles translated in ENGLISH language.

and a lot more....

So, download this app now & share this app with others to illuminate the world....



  हरी ॐ